Wednesday, November 18, 2015

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था


एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था

एक दिन लड़का बोला : I Love You

लड़की : अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?

लड़का : जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा

लड़की बड़ी चालाक निकली

तिरछी नजर घुमा के बोली : जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

Follow Us on Facebook, Youtube @Sukhdev Taneja

गिरे बुजर्ग को उठाने - भरे बाजार में कोई नही आया


गिरे बुजर्ग को उठाने - भरे बाजार में कोई नही आया

गोरी (लड़की) का रुमाल क्या गिरा
पूरा बाजार दौड़ कर आया।

जिधर देखो इश्क के बीमार बेठे है
हज़ारो मर गये लाखो तैयार बेठे है।

बर्बाद होते है ये लड़कियों के पीछे
और कहते है की ...?
सरकार की वज़ह से बेरोज़गार बेठे है।

Follow Us on Facebook, Youtube @Sukhdev Taneja

Tuesday, November 3, 2015

Happy Bina Wajah Day


ऐसे ही मुबारक़ हो 
खामखा खुश रहो 
और 
खाली -पीली हँसते रहो 

Thursday, October 29, 2015

करवाचौथ पर विशेष ऑफर


करवाचौथ पर विशेष ऑफर 

Biwi Special (बीवी स्पेशल)


1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते,
अब मांग-मांग के खा रहा हूँ..
***********************
2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है...
अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते.!
***********************
3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे...
आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ..
***********************
4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
***********************
5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है..
औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
**********************
6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
***********************
7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल...
ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना,
वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है.!
***********************
8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
***********************
9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश.!
***********************
10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है..
***********************
11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.
इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
***********************
12. बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा, दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !
“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजु कब्र तक रोएगा.”
***********************
13. एक आदमी ज्योतिषसे बोला.“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले?
कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!
***********************
14. मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
डॉक्टर: शादी कर लो 
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...
१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी 
***********************
15. पत्नी: जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
पति: बिलकुल नही |
पत्नी: क्यों ?
पति: मैं हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
***********************
16. अविवाहित लडका: मुझे शादी नही करनी, मुझे सब औरतो से डर लगता है |
पिता: कर ले बेटा,
फिर एक ही औरत से डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेगी |
***********************
17. पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछ रहा था,
“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
***********************

करवा चौथ के लिए धयान रहे :


  • जब पत्नी का उपवास हो उसे विश्वास दिलाएं कि आप उसके साथ हैं और आप भी भूखे रsहने का नाटक करें, चाहे भले ही होटल में नाश्ता कर आएं।
  • घर में कुछ खाएं-पीएं न ताकि पत्नी को भी इस बात का पूरा यकीन हो कि वाकई आप उसके साथ हैं...
  • इस दिन शेविंग न बनाएं, ताकि आपके चेहरे पर उपवास की फीलिंग झलके और हेवी नाश्ते की डकार पर कंट्रोल करें नहीं तो पोल खुल जाएगी
  • जब पत्नी भूखी हो तो आप हंसे न, हंसी आ ही रही हो तो किसी गुप्त स्थान पर जाकर हंस आएं और पत्नी के सामने गंभीर हो जाएं
  • संभव हो तो इस दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पत्नी के साथ घर पर ही हरिनाम संकीर्तन करें
  • मोबाइल में ज्यादा उंगली न करें वॉट्सऐप और फेसबुक का त्याग भी इसदिन कर दें
  • घर में फलाहारी पकवान लाकर रखें ताकि बीवी को अहसास होता रहे कि आपको उसके व्रत खोलने की चिंता है
  • आवाज पर संयम रखें बच्चों से धीमे और करहाते हुए बोलें ताकि भूखी पत्नी को लगे कि आप वाकई भूखे हैं। इसदिन चटख रंगों के कपड़े न पहने और सादा पहनावा रखें।
  • सावधान, इस दिन पत्नी आपसे जिद करेगी कि आप भूखे न रहें! कुछ खा लें लेकिन आप उसके झांसे में मत आना दरअसल वो आपका इम्तहान ले रही होती है।
  • इसदिन टीवी पर कोई कॉमेडी शो भी न देखें क्योंकि उसे देखकर आप हंसे तो फिर समझो फंसे।
बस पत्नी के उपवास के दिन इन टिप्स को अपना डाला तो फिर लाइफ होगी झींगालाला! सभी शादीशुदा भाइयो के लिए जनहित में जरी.

Sunday, September 13, 2015

बड़ा ही महत्व है


ससुराल में साली का
बाग़ में माली का
होंठो में लाली का
पुलिस में गाली का
मकान में नाली का...
कान में बाली का
पूजा में थाली का
खुशी में ताली का
बड़ा ही महत्व है..........१

फलों में आम का
भगवान में राम का
मयखाने में जाम का
फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का
बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में शाम का
बड़ा ही महत्व है.........२

व्यापार में घाटा का
लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का
जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का
बड़ा ही महत्व है.........३

फ़िल्म में गाने का
झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का
अंधों में काने का
परिंदों में दाने का
बड़ा ही महत्व है..........४

ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
परिवार में इज़्ज़त का
तरक्की में किस्मत का
दीवानो में हसरत का
बड़ा ही महत्व है.........५

पंछियों में बसेरे का
दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का
शादी में फेरे का
बड़ा ही महत्व है.........६

खेलों में क्रिकेट का
विमानों में जेट का
शरीर में पेट का
दूरसंचार में नेट का
बड़ा ही महत्व है.........७

मौजों में किनारों का
गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का
प्यार में इशारों का
बड़ा ही महत्व है...........८

खेत में फसल का
तालाब में कमल का
उधार में असल का
परीक्षा में नकल का
बड़ा ही महत्व है........९

ससुराल में जमाई का
परदेश में कमाई का
जाड़े में रज़ाई का
दूध में मलाई का
बड़ा ही महत्व है.........१०

बंदूक में गोली का
पूजा में रोली का
समाज में बोली का
त्योहारों में होली का
श्रृंगार में चोली का
बड़ा ही महत्व है........११

बरात में दूल्हे का
हड्डियों में कूल्हे का
रसोई में चूल्हे का
बड़ा ही महत्व है..........१२

सब्जियों में आलू का
बिहार में लालू का
मशाले में बालू का
जंगल में भालू का
बोलने में तालू का
बड़ा ही महत्व है........१३

मौसम में सावन का
घर में आँगन का
दुआ में दामन का
लंका में रावन का
बड़ा ही महत्व है..........१४

चमन में बहार का
डोली में कहार का
खाने में अचार का
मकान में दीवार का
बड़ा ही महत्व है.........१५

सलाद में मूली का
फूलों में जूली का
सज़ा में सूली का
स्टेशन में कूली का
बड़ा ही महत्व है...........१६

पकवानों में पूरी का
रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का
रसोई में छूरी का
बड़ा ही महत्व है...........१७

नल मेँ पाइप का
बेल्ट के टाइट का
वाहन मेँ बाइक काऔर आप के एक लाइक का
बड़ा ही महत्व है.

Thursday, July 23, 2015

So Sorry : Watch Kejriwal as Gabbar Singh in 'AAP Ke Sholay'



Yogendra Yadav and Prashant Bhushan, who had challenged Arvind Kejriwal's leadership, were removed from AAP's national executive while Admiral Ramdas was removed from the post of internal Lokpal.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...