Wednesday, July 27, 2016

औरत की अक्ल (हास्य कविता)


अक्ल बाटने लगे विधाता,

लंबी लगी कतारें ।
सभी आदमी खड़े हुए थे,
कहीं नहीं थी नारी ।


सभी नारियाँ कहाँ रह गई.
था ये अचरज भारी ।
पता चला ब्यूटी पार्लर में,
पहुँच गई थी सारी।


मेकअप की थी गहन प्रक्रिया,
एक एक पर भारी ।
बैठी थीं कुछ इंतजार में,
कब आएगी बारी ।


उधर विधाता ने पुरूषों में,
अक्ल बाँट दी सारी ।
ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर,
जब पहुँची सब नारी ।


बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है,
नहीं अक्ल अब बाकी ।
रोने लगी सभी महिलाएं ,
नींद खुली ब्रह्मा की ।


पूछा कैसा शोर हो रहा है,
ब्रह्मलोक के द्वारे ?
पता चला कि स्टॉक अक्ल का
पुरुष ले गए सारे ।


ब्रह्मा जी ने कहा देवियों ,
बहुत देर कर दी है ।
जितनी भी थी अक्ल वो मैंने,
पुरुषों में भर दी है ।


लगी चीखने महिलाये ,
ये कैसा न्याय तुम्हारा?
कुछ भी करो हमें तो चाहिए.
आधा भाग हमारा ।


पुरुषो में शारीरिक बल है,
हम ठहरी अबलाएं ।
अक्ल हमारे लिए जरुरी ,
निज रक्षा कर पाएं ।


सोचकर दाढ़ी सहलाकर ,
तब बोले ब्रह्मा जी ।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ ,
अब हो जाओ राजी ।


थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी ,
रहे पुरुष पर भारी ।
कितना भी वह अक्लमंद हो,
अक्ल जायेगी मारी ।


एक औरत ने तर्क दिया,
मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये,
जीवन भर रोती है ।


ब्रह्मा बोले यही कार्य तब,
रोना भी कर देगा ।
औरत का रोना भी नर की,
अक्ल हर लेगा ।


एक अधेड़ बोली बाबा ,
हंसना रोना नहीं आता ।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम,
खूब झगड़ना भाता ।


ब्रह्मा बोले चलो मान ली,
यह भी बात तुम्हारी ।
झगडे के आगे भी नर की,
अक्ल जायेगी मारी ।


ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से,
अंतिम वचन हमारा ।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दिए.
पूरा न्याय हमारा ।


इन अचूक शस्त्रों में भी,
जो मानव नहीं फंसेगा ।निश्चित समझो, 
उसका घर नहीं बसेगा ।


कहे कवि मित्र ध्यान से,
सुन लो बात हमारी ।
बिना अक्ल के भी होती है,
नर पर नारी भारी।

Sunday, June 26, 2016

कितनी छोटी दुनिया हैं, चैटिंग के लीये मिली भी तो पत्नी


लो जी करलो बात, क्या जमाना आ गया है।

कितनी छोटी दुनिया हैं, चैटिंग के लीये मिली भी तो पत्नी।

और तो और पत्नी भी निकली उसकी तहरकि, चैटिंग करने वाली

(Based on Real News Story)

Thursday, March 24, 2016

अरे हमें तो अपनों ने लूटा



🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
अरे हमें तो अपनों ने लूटा
गैरों में कहाँ दम था
मेरी हड्डी वहाँ टूटी
जहाँ हॉस्पिटल बन्द था

मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला
उसका पेट्रोल ख़त्म था
मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया
क्योंकि उसका किराया कम था

मुझे डॉक्टरों ने उठाया
नर्सों में कहाँ दम था
मुझे जिस बेड पर लेटाया
उसके नीचे बम था

मुझे तो बम से उड़ाया
गोली में कहाँ दम था
और मुझे सड़क में दफनाया
क्योंकि कब्रिस्तान में फंक्शन था

 Follow us on Youtube @Sukhdev Taneja

(भयंकर शायरी)

Monday, March 7, 2016

A sadness day - Wednesday movie cricket spoof



A Sadness Day (Wednesday movie cricket spoof). 
In this hilarious spoof, watch the frustration of an angry Pakistani cricket fan.

Wednesday, November 18, 2015

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था


एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था

एक दिन लड़का बोला : I Love You

लड़की : अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?

लड़का : जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा

लड़की बड़ी चालाक निकली

तिरछी नजर घुमा के बोली : जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

Follow Us on Facebook, Youtube @Sukhdev Taneja

गिरे बुजर्ग को उठाने - भरे बाजार में कोई नही आया


गिरे बुजर्ग को उठाने - भरे बाजार में कोई नही आया

गोरी (लड़की) का रुमाल क्या गिरा
पूरा बाजार दौड़ कर आया।

जिधर देखो इश्क के बीमार बेठे है
हज़ारो मर गये लाखो तैयार बेठे है।

बर्बाद होते है ये लड़कियों के पीछे
और कहते है की ...?
सरकार की वज़ह से बेरोज़गार बेठे है।

Follow Us on Facebook, Youtube @Sukhdev Taneja

Tuesday, November 3, 2015

Happy Bina Wajah Day


ऐसे ही मुबारक़ हो 
खामखा खुश रहो 
और 
खाली -पीली हँसते रहो 

Thursday, October 29, 2015

करवाचौथ पर विशेष ऑफर


करवाचौथ पर विशेष ऑफर 

Biwi Special (बीवी स्पेशल)


1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते,
अब मांग-मांग के खा रहा हूँ..
***********************
2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है...
अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते.!
***********************
3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे...
आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ..
***********************
4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
***********************
5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है..
औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
**********************
6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
***********************
7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल...
ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना,
वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है.!
***********************
8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
***********************
9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश.!
***********************
10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है..
***********************
11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.
इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
***********************
12. बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा, दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !
“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजु कब्र तक रोएगा.”
***********************
13. एक आदमी ज्योतिषसे बोला.“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले?
कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!
***********************
14. मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
डॉक्टर: शादी कर लो 
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...
१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी 
***********************
15. पत्नी: जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
पति: बिलकुल नही |
पत्नी: क्यों ?
पति: मैं हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
***********************
16. अविवाहित लडका: मुझे शादी नही करनी, मुझे सब औरतो से डर लगता है |
पिता: कर ले बेटा,
फिर एक ही औरत से डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेगी |
***********************
17. पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछ रहा था,
“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
***********************

करवा चौथ के लिए धयान रहे :


  • जब पत्नी का उपवास हो उसे विश्वास दिलाएं कि आप उसके साथ हैं और आप भी भूखे रsहने का नाटक करें, चाहे भले ही होटल में नाश्ता कर आएं।
  • घर में कुछ खाएं-पीएं न ताकि पत्नी को भी इस बात का पूरा यकीन हो कि वाकई आप उसके साथ हैं...
  • इस दिन शेविंग न बनाएं, ताकि आपके चेहरे पर उपवास की फीलिंग झलके और हेवी नाश्ते की डकार पर कंट्रोल करें नहीं तो पोल खुल जाएगी
  • जब पत्नी भूखी हो तो आप हंसे न, हंसी आ ही रही हो तो किसी गुप्त स्थान पर जाकर हंस आएं और पत्नी के सामने गंभीर हो जाएं
  • संभव हो तो इस दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पत्नी के साथ घर पर ही हरिनाम संकीर्तन करें
  • मोबाइल में ज्यादा उंगली न करें वॉट्सऐप और फेसबुक का त्याग भी इसदिन कर दें
  • घर में फलाहारी पकवान लाकर रखें ताकि बीवी को अहसास होता रहे कि आपको उसके व्रत खोलने की चिंता है
  • आवाज पर संयम रखें बच्चों से धीमे और करहाते हुए बोलें ताकि भूखी पत्नी को लगे कि आप वाकई भूखे हैं। इसदिन चटख रंगों के कपड़े न पहने और सादा पहनावा रखें।
  • सावधान, इस दिन पत्नी आपसे जिद करेगी कि आप भूखे न रहें! कुछ खा लें लेकिन आप उसके झांसे में मत आना दरअसल वो आपका इम्तहान ले रही होती है।
  • इसदिन टीवी पर कोई कॉमेडी शो भी न देखें क्योंकि उसे देखकर आप हंसे तो फिर समझो फंसे।
बस पत्नी के उपवास के दिन इन टिप्स को अपना डाला तो फिर लाइफ होगी झींगालाला! सभी शादीशुदा भाइयो के लिए जनहित में जरी.

Sunday, September 13, 2015

बड़ा ही महत्व है


ससुराल में साली का
बाग़ में माली का
होंठो में लाली का
पुलिस में गाली का
मकान में नाली का...
कान में बाली का
पूजा में थाली का
खुशी में ताली का
बड़ा ही महत्व है..........१

फलों में आम का
भगवान में राम का
मयखाने में जाम का
फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का
बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में शाम का
बड़ा ही महत्व है.........२

व्यापार में घाटा का
लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का
जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का
बड़ा ही महत्व है.........३

फ़िल्म में गाने का
झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का
अंधों में काने का
परिंदों में दाने का
बड़ा ही महत्व है..........४

ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
परिवार में इज़्ज़त का
तरक्की में किस्मत का
दीवानो में हसरत का
बड़ा ही महत्व है.........५

पंछियों में बसेरे का
दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का
शादी में फेरे का
बड़ा ही महत्व है.........६

खेलों में क्रिकेट का
विमानों में जेट का
शरीर में पेट का
दूरसंचार में नेट का
बड़ा ही महत्व है.........७

मौजों में किनारों का
गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का
प्यार में इशारों का
बड़ा ही महत्व है...........८

खेत में फसल का
तालाब में कमल का
उधार में असल का
परीक्षा में नकल का
बड़ा ही महत्व है........९

ससुराल में जमाई का
परदेश में कमाई का
जाड़े में रज़ाई का
दूध में मलाई का
बड़ा ही महत्व है.........१०

बंदूक में गोली का
पूजा में रोली का
समाज में बोली का
त्योहारों में होली का
श्रृंगार में चोली का
बड़ा ही महत्व है........११

बरात में दूल्हे का
हड्डियों में कूल्हे का
रसोई में चूल्हे का
बड़ा ही महत्व है..........१२

सब्जियों में आलू का
बिहार में लालू का
मशाले में बालू का
जंगल में भालू का
बोलने में तालू का
बड़ा ही महत्व है........१३

मौसम में सावन का
घर में आँगन का
दुआ में दामन का
लंका में रावन का
बड़ा ही महत्व है..........१४

चमन में बहार का
डोली में कहार का
खाने में अचार का
मकान में दीवार का
बड़ा ही महत्व है.........१५

सलाद में मूली का
फूलों में जूली का
सज़ा में सूली का
स्टेशन में कूली का
बड़ा ही महत्व है...........१६

पकवानों में पूरी का
रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का
रसोई में छूरी का
बड़ा ही महत्व है...........१७

नल मेँ पाइप का
बेल्ट के टाइट का
वाहन मेँ बाइक काऔर आप के एक लाइक का
बड़ा ही महत्व है.

Thursday, July 23, 2015

So Sorry : Watch Kejriwal as Gabbar Singh in 'AAP Ke Sholay'



Yogendra Yadav and Prashant Bhushan, who had challenged Arvind Kejriwal's leadership, were removed from AAP's national executive while Admiral Ramdas was removed from the post of internal Lokpal.

Tuesday, October 21, 2014

Body Show of Ayush Jain (Funny) (Hindi) (1080p HD)



Since childhood Ayush Jain is interested in strength related sports such as wrestling. He gained his strength by physical fitness exercises. He likes to do bodybuilding exercises such as doing push-ups, squats, pull-ups, and traditional sit-ups.

A Bodybuilder can build his structure with prolonged hard work and dedication. They should spend hours in physical exercises and should arrange a special diet for them self. Their diet can consist of rice (along with other starches), pulses (dal), vegetables, fruits, mango, banana, jackfruit, and guava.

Friday, September 19, 2014

भारतीय रेल आपकी सम्पती है आपके बाप की नही


भारतीय रेल आपकी सम्पती है आपके बाप  की नही 

कृपया इसें तोड़ तोड़ कर अपने घऱ ना ले जाये !

(इंडियन रेलवे द्वारा जनहित में जारी)



Wednesday, September 3, 2014

Hindi Classical Jokes during Lohri Festival (1080p HD)



The Lohri festival is one of the greatest festivals of Punjab and Haryana. It is celebrated on the 13th of January during the month of Paush or Magh, a day before Makar Sankranti.

Lohri is a festival connected with the solar year. This festival marks the departure of the winter season. Earlier it was celebrated mainly in Punjab but now across the country. The festival is celebrated as a merry-making after the completion of the harvest.

The fires lit at night, the hand warming, the song and dance and the coming together of an otherwise atomized community, are only some of the features of this festival.

The Lohri festival is marked by a range of traditional exciting activities such as lighting the ritualistic bonfire during the evening, dancing on the beats of the dhol, traditional handmade dishes, singing popular folklore around the bonfire and enjoying sumptuous feast. 

Lohri is characterised by the worship of fire. The Lohri fire gets sanctified and is respected as a divinity. Fire is associated with concepts of life and health. Fire is a symbol of transformation and regeneration. It is the representative of the sun; it is also an image of energy and spiritual strength.

Various grains like peanuts, popcorn, puffed rice and similar goodies are ceremonially 'fed' to this fire. 

The main ritual during Lohri festival includes chanting prayers in front of the fire for abundant crops and taking parikramas (three rounds of the pious fire) while throwing peanuts and sweets in the sacred fire. Lohri is celebrated with great joy and fervour specially among the farmers fraternity as this festival is associated with the harvesting of the Rabi (winter) crops. 

Lohri is meant to be celebrated on the shortest day of the year. A key feature of Lohri is the bonfire. Lohri is essentially a festival dedicated to fire and the sun god. It is the time when the sun transits the zodiac sign Makar (Capricorn) and moves towards the north.

For children, Lohri is the time of amusement and excitement. Early morning they visit houses within their neighbourhood to collect the Lohri 'loot'. During the day, children go from door to door singing folk songs. In turn, the people give them popcorn, peanuts, crystal sugar, sesame seeds (til) or jaggery (gur) as well as money. 

Punjabis usually have private Lohri celebrations, in their houses. 

The Punjab and other areas of North India get very cold in the month of January and the period of the last week of December. After Lohri, the temperature starts gradually rising. 

The first Lohri of a bride or a newborn baby is considered important in India, which calls for a great feast. Lohri celebrations are never complete without music and dance, and feasting is invariably rounded off with a vigorous bit of shake-a-leg. 

On the occasion many people send personalised Lohri greetings and fancy Lohri gifts to their dear ones. This festival is believed to burn all the moments of sadness and brings in warmth of happiness and love. 

The earth, farthest from the sun at this point of time, starts its journey towards the sun along its elliptical orbit, thus heralding in the onset of spring. It is this transition which is celebrated as Lohri in Northern India, as Makara Sankranti in the central part of the country and as Pongal Sankranti in South India.

In South India, the festival is spread over three days and signifies the beginning of harvesting season. A rath yatra is taken out from the Kandaswamy temple in Chennai on Pongal. The day is celebrated as Ganga Sagara in West Bengal. According to a belief, Hindus purify their sins by taking bath in the Ganges. A big fair is also held on the Sagara Island, 64 km from the Diamond Harbor where the Ganga meets the Bay of Bengal.

Numerous theories have been suggested pertaining to the derivation of the term 'Lohri'. Many suggest that the festival derives its name from Loi, wife of Saint Kabir. Whereas some believe the name 'Lohri' has been originated from the word 'loh', an iron pan used for preparing food. According to another myth, Holika and Lohri were sisters. While the former perished in the Holi fire, the latter survived with Prahlad. 

There are various interesting folk stories and legends associated with this festival. According to the cultural history of Punjab, Bhatti, a Rajput tribe during the reign of Akbar, inhabited parts of Rajasthan, Punjab, and Gujarat. Dulla Bhatti, Raja of Pindi Bhattian, was put to death by the Mughal king for revolting against him. Dulla Bhatti robbed the rich and gave to the poor. The people of the area loved and respected him. He once rescued a girl from kidnappers and adopted her as his daughter. Due to these social services, Dulla Bhatti became a legendary figure among the Punjabis. On the evening of Lohri festival the folk songs praising the heroic character of Dulha Bhatti are sung.

Call it Lohri, Pongal or Sankranti, the festival conveys the same message that the bond of brotherhood and the spirit of oneness should prevail despite all odds!

Monday, August 11, 2014

Gujarat model: An inspiration for all states



Watch the ‘Gujarat model’ where the state government ensures that the residents know how to deal with all of the setbacks they face in life. (Audio in Hindi)

Sunday, May 4, 2014

Election Ooh La La - Episode 28 (+playlist)



Election Ooh La La with Shekhar Suman is a comedy-satirical show giving an entertaining twist to the political events, elections campaigns and speeches of the politicians.

Monday, March 10, 2014

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...